12 केंद्रों पर आज आयोजित होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

बक्सर । केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही के पदों की रिक्तियों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा रविवार को नगर के 12 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। परीक्षा को लेकर व्यवस्था कायम रखने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की दूरी की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।

अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि किसी प्रकार के घातक हथियार अथवा आग्नेयास्त्र लेकर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में चलना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। साथ ही जुलूस व प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध है। हालांकि, धार्मिक शवयात्रा एवं शादी इत्यादि को लेकर यह प्रतिबंध नहीं रहेगा। इसके साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोगों पर भी रोक है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इन केंद्रों पर होगी परीक्षा डीएवी स्कूल फेज- 2, लालगंज, इटाढ़ी रोड, - कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कतकौली, - एमपी उच्च विद्यालय, रामरेखा घाट, - एलबीटी महाविद्यालय, चीनी मिल, - सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली, - सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइंस, - संत मेरी उच्च विद्यालय, नई बाजार, - फाउंडेशन स्कूल, इटाढ़ी रोड, - के.एन.एस. डिग्री कॉलेज, इटाढ़ी रोड, - बी.बी. उच्च विद्यालय, बंगाली टोला, - के.के. मंडल महिला कॉलेज, नया बाजार, - बिहार पब्लिक स्कूल, अहिरौली
रघुनाथपुर स्टेशन पर रविवार को भी अब होगा रिजर्वेशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार