हड़ताल के दौरान बैंककर्मी को जान से मारने की धमकी

बक्सर । बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में केनारा बैंक के कर्मचारी राजेश कुमार उपाध्याय समेत अन्य बैंककर्मियों ने नगर थाना में घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए लिखित शिकायत की है। बैंककर्मियों ने इसकी प्रति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी बिहार तथा जिलाधिकारी बक्सर को देते हुए अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है।

आवेदक के अनुसार हड़ताल के प्रदर्शन के दौरान केनारा बैंक के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने के लिए आजीवन बैंक गए थे। तभी पूर्व से वहां मौजूद दो आपराधिक व्यक्तित्व के दिखाई देने वाले व्यक्तियों ने उनलोगों के साथ न सिर्फ अभद्रता और गाली गलौज किया बल्कि जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस संबंध में केनारा बैंक कर्मचारी राजेश कुमार उपाध्याय ने भय और चिता जाहिर करते हुए जान माल के रक्षा की मांग उच्चाधिकारियों से की है।
रघुनाथपुर स्टेशन पर रविवार को भी अब होगा रिजर्वेशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार