कवि सम्मेलन में दिखा कई जिलों के कवियों का जलवा



संवाद सूत्र, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) : जब- जब देश पर संकट गहराया है कवियों ने अपने मुक्त आवाज से नई दिशा दिखाई है। कवि जहां एक ओर अपने कविमय भाव से लोगों की व्यथा उजागर करते हैं, वहीं उनकी कविता में समाधान भी छुपा होता है। उक्त बातें शुक्रवार को हिदी भाषा साहित्य परिषद् खगड़िया- बेगूसराय के सौजन्य से एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल समस्तीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि व लोजपा के नेता सुरेंद्र विवेक ने संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेंद्र विवेक, पूर्व जीप सदस्य शिवजी सिंह, प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, हिदी भाषा साहित्य के संयोजक कैलाश झा किकर सहित उपस्थित कवियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ कवियत्री स्वरक्षी स्वरा ने सरस्वती वंदना के साथ की। इस अवसर पर युवा कवयित्री ने हंसते- हंसते हर दुख सह ले वो कहलाती है बेटी, मां, बहन, बेटी बन वीर शहीदों का हर दुख सह ले वह कहलाती है बेटी गजल की प्रस्तुति करते हुए भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा सहित कई विषयों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य शिवजी सिंह, कृष्णकांत गांधी, विद्यालय की शिक्षिका सोनम, दूर- दराज से आए कवि राहुल आनंद, सुजीत कुमार, विजेता मुग्दलपुरी, राहुल शिवाय, जमाल खान, विकास कुमार, सुजीत कुमार सहित कई कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। मौके पर एंग्लो इंडियन के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, राम प्रवेश चौरसिया, पारस झा, राहुल कुमार, आनंद कुमार, रूपेश कुमार, सर्वेश कुमार सहित सभी शिक्षक एवं गणमान्य उपस्थित थे।
बजट को किसी ने सराहा, तो किसी ने जताई निराशा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार