विश्व कैंसर दिवस पर 10 फरवरी तक लगेगा कैंप

कैंसर मरीजों की पहचान एवं उन्हें बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से चार फरवरी यानी विश्व कैंसर दिवस पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिशा निर्देश दिया है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि यह शिविर विश्व कैंसर दिवस यानी 4 फरवरी से 10 फरवरी तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाएगा। कार्यपालक निदेशक ने बताया है कि जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रे़फरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान शिविर में आने वाले लोगों की कैंसर की जांच की जाएगी। साथ ही कुछ सामन्य कैंसर जैसे ब्रैस्ट कैंसर एवं मुंह के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के लिए जरुरी परामर्श भी दिए जाएंगे। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने बताया की शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा सामान्य कैंसर रोगियों की पहचान की जाएगी। संभावित कैंसर मरीज को बेहतर उपचार के लिए पटना स्थित महावीर कैंसर अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल एवं एम्स में रेफर किया जाएगा।

ट्रेन से कट कर युवती की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार