सिचाई की समस्या को लेकर कुंडघाट किसान संघर्ष समिति ने की बैठक

जमुई। लछुआड़ स्थित काली मंदिर प्रांगण में कुंडघाट किसान संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया हरदेव सिंह ने की।

बैठक में कुंडघाट जलाशय निर्माण कार्य विगत पांच माह से बाधित रहने के कारण सिचाई में किसानों को हो रही परेशानी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। किसानों ने कहा कि पर्यावरण विभाग द्वारा निर्माण कार्य को बंद कराया गया है जो विगत लगभग पांच माह से बाधित है। ऐसा प्रतीत होता है कि अगले खरीफ फसल के समय भी जलाशय से किसानों को पानी नहीं मिल पाएगा। विगत दो वर्षों से खरीफ फसल नहीं होने के कारण किसानों में आक्रोश है। आने वाले समय में यदि जल्द कार्य आरंभ नहीं हुआ तो प्रजातांत्रिक ढंग से आंदोलन की रूप-रेखा तैयार कर तमाम किसान सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सिचाई विभाग के पदाधिकारी, जिलाधिकारी के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री आदि से संपर्क कर इस कार्य को यथाशीघ्र पर्यावरण विभाग द्वारा लगे अड़चन को दूर कर कार्य को आरंभ करने के लिए आग्रह किया जाएगा। इस मौके पर किसान मनोज कुमार, गणेश प्रसाद, किशोरी सिंह, रामानंद महतो, दिनेश महतो, नंदन सिंह, अंबिका महतो, सूचित कुमार, वीरेंद्र सिंह, बाल्मीकि सिंह, रामनरेश सिंह, उमेश महतो, सुरेंद्र प्रसाद, कार्यानंद महतो, कपिल महतो, राजेंद्र मिस्त्री, शैलेश महतो, कपिल कुमार, ऋतुराज कुमार, सुखदेव महतो समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।
चकाई विधानसभा में नए सदस्य बनाएगी लोजपा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार