खिलाड़ी व कलाप्रेमी को बेहतर मंच देगी लोजपा

संवाद सहयोगी ,जमालपुर (मुंगेर): ग्रामीण अंचल में छुपी युवा खिलाड़ियों के साथ कलाकारों की प्रतिभा निखारने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह के पहल पर खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन हुआ है। इसके तहत युवा खिलाड़ियों व कलाकारों की प्रतिभा तलाशने की मुहिम जारी है। उक्त बातें प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव इंदर उपाध्याय ने कही।

अवंतिका रोड जमालपुर में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इसे जमीनी रूप देने के लिए शहर गांव मोहल्ला तक पहुंचकर खिलाड़ियों एवं कलाकारों की प्रतिभाओं को तलाशा कर बेहतर मंच प्रदान करेंगे। इसके अलावा लोजपा की सदस्यता के अभियान को भी गति देने की बात कही। इसके पहले खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पासवान ने राष्ट्रीय महासचिव इंदर उपाध्याय का बुके भेंट कर स्वागत किया। मौके पर प्रदेश सचिव शशि शर्मा, संतोष कुमार, नीतीश कुमार सहित कई शामिल थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार