आंबेडकर पुस्तकालय को शीघ्र संचालित करने का निर्णय

शहर के आंबेडकर सामुदायिक भवन में अनुसूचित जाति, जनजाति प्रबुद्ध वर्ग की बैठक रविवार को हुई। बौद्धाचार्य राजदेव बौद्ध ने बाबा साहेब के प्रतिमा के सामने त्रिशरण, पंचशील व संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। आंबेडकर पुस्तकालय को शीघ्र ही संचालित करने व आंबेडकर स्मृति पार्क की चहारदीवारी को सुंदर बनाने के साथ आंबेडकर गेट लगाया जायेगा। अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ की जिला शाखा सदस्यता अभियान में तेजी लाये। एनआरसी, सीएए व एनपीआर का विरोध करते हुये जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि अनुसूचित जाति, जनजाति सदस्यों पर हो रहे अत्याचार की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की मांग की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर संत रविदास की जयंती 9 फरवरी को मनाई जायेगी। डॉ. राकेश कुमार राम ने अध्यक्षता की। गणेश राम, राजकुमार राम, संजय भारदीय, सौदागर राम, मंगल कुमार साह, विजय कुमार आर्य, एसएस बौद्ध, रामसागर पासवान, गंगासागर राजू पासवान, मिथिलेश राम, रंजन बौद्ध, ओमप्रकाश राम, रवि भत्तन, भूपेन्द्र बौद्ध, आचार्य रवि, मुन्ना कुमार व विपिन मांझी थे।
#img#

अन्य समाचार