इंटवा को हरा चैलेंजर ट्रॉफी का विजेता बना नवीनगर

प्रखंड क्षेत्र के घुरासागर खेल मैदान पर नेहरू युवा क्लब के तत्वावधान में खेले जा रहे नेहरू चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को टीसीसी इटवा एवं नवीनगर टीम के बीच खेला गया। टीसीसी इटंवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट खोकर 140 रन बनाया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी नवीनगर की टीम ने एक 11.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ईटवा टीम के सनी कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एवं फाइनल मैच में अपने प्रदर्शन से नवीनगर की टीम को जीत दिलाने वाले मंटू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा शील्ड दिया गया। इससे पहले मैच का उद्घाटन कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललन राम, एसएसबी कालापहाड़ टीम के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार,जिला पार्षद प्रतिनिधि नरेश राम, मुखिया नवीन सिंह चंद्रवंशी, पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर सिंह,अश्वनी कुमार सौरव,वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसएसबी कालापहाड़ टीम के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। खेल ही वह मैदान है जहां लोग आपसी भेदभाव भुलाकर भाईचारे से खेलते हैं। पूर्व विधायक ललन राम ने कहा कि खेल में कोई हारता जीतता नहीं है, जो खेलता है वही जीतता है। उन्होंने ने हारे हुए टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन करने का बात कहा। मौके पर क्लब के संयोजक शैलेश सिंह, अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, सचिव कमलेश सिंह, सुशील सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, परमेंद्र कुमार सिंह, दिलीप सिंह ,मथुरा सिंह, चतुर्भुज सिंह, गुड्डू सिंह, शिवम कुमार उपस्थित थे।

प्रशिक्षण की तैयारी को लेकर जदयू की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार