शराब बिक्री का विरोध करने पर धंधेबाज ने युवक को पीटा, अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर में शराब बेचे जाने का विरोध करने पर धंधेबाजों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा जिनेदपुर निवासी राम विलास उर्फ रामअवतार चौधरी के पुत्र पप्पू चौधरी के रूप में की गई है।

क्षेत्र में शराब धंधेबाजों का मनोबल चरम पर है। चाय- पान की दुकान समेत किराना दुकानों में भी जमकर शराब बेची जा रही है। इस धंधे का विरोध करने पर ग्रामीण मुरारी सिंह ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। जानकारी मिलते ही मौके पर जांच को पहुंचे मुफस्सिल थाना के दारोगा महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि घटना की सूचना मोबाइल फोन पर मिली थी कि कुछ लोग मोहल्ले में अवैध शराब का धंधा करता है। जब एक युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरेापित के दुकान से 19 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि इस दौरान अवैध कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि शराब के धंधे में लिप्त चार धंधेबाजों की पहचान की गई है।
प्रशिक्षण की तैयारी को लेकर जदयू की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार