फसल क्षति को लेकर प्रशासन द्वारा भेजी गई रिपोर्ट गलत : मंत्री



फसल क्षति के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी के रिपोर्ट पर मंत्री सह स्थानीय विधायक जय कुमार से ने गलत बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। कृषि मंत्री से पुन: जांच करा सही रिपोर्ट देने की मांग की है। जिला प्रशासन ने जो रिपोर्ट सरकार को भेजी है उसमें जिला के सभी प्रखंडों में शून्य क्षति दिखाई गई है । जिसपर आपत्ति दर्ज करते हुये मंत्री जयकुमार सिंह जिला प्रशासन के संबधित पदाधिकारियों से बात कर नाराजगी जाहिर की। कृषि मंत्री सह रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार से मिलकर सभी वस्तु स्थिति से अवगत कराया ।जहां कृषि मंत्री ने तत्काल जिला प्रशासन से पुन: जांच कर सही रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने का निर्देश देने का आश्वासन दिया ।

मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि बेमौसम बरसात से किसानों का धान व गेहूं दोनों फसलों का नुकसान हुआ है । इसे कोई नकार नही सकता ।।इस संबंध में कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात की गई है । मंत्री ने बताया कि जो किसान पहले धान की कटाई कर गेहूं फसल की बुआई किए थे उनका गेहूं का बीज खेत में ही सड़ गया ।इस बार की स्थिति किसानों के लिये भयावह बनी हुई है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में 17 दिसंबर को फसल क्षति संबंधित रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया । फिर भी जिला प्रशासन का रिपोर्ट शून्य भेजना किसानों के साथ खिलवाड़ है । कृषि मंत्री ने इस पर तत्काल रिपोर्ट मंगाने के विचार पर सहमति प्रदान की है ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार