स्कूली शिक्षा की मजबूती के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में स्कूली शिक्षा की मजबूती के लिए शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक सत्यम कुमार सिंह ने प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र में कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण की इस पहल से स्कूली शिक्षा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की गुणवत्ता काफी बेहतर हो इसके साथ ही लर्निग आउटकम के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सुधार निष्ठा का उद्देश्य है। योग्यता आधारित शिक्षा और परीक्षण स्कूल को सुरक्षित रखने के उठाये जाने कदम व्यक्तिगत सामाजिक गुण को उभारना शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग पर्यावरण संबंधी जानकारी व्यवसायिक शिक्षा आदि के प्रति शिक्षकों को संवेदनशील किया जा रहा है। मंजर इमाम, सौरभ, सरोज, पंकज कुमार, विकास कुमार, बज्रकिशोर प्रसाद शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण दे रहे हैं। कृष्ण करूणाकर ने बताया कि यह नवहट्टा के शिक्षकों का पहला बैच है।

ननिहाल में ही बस गया था मृत्यंजय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार