फूट डालो शासन करो की नीति अपना रही मोदी सरकार : कांति

आरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद नेत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार फूट डालो व शासन करो की नीति पर चल रही है। उन्होंने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि फासीवादी ताकतें अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए देश तोड़ने पर तुली हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा नीत सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मसलों का समाधान करने में पूरी तरह विफल रही है। आज देश में ये समस्याएं विकराल रूप धारण कर चुकी है। इन मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसे हालात पैदा किए जा रहे हैं कि लोग हिन्दू- मुसलमान के विवाद में उलझे रहे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने ये बातें पीरो में सीएए के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उत्तर प्रदेश के कारोबारी की आरा में हत्या के बाद जमकर बवाल, हाईवे जामकर हंगामा Bhojpur News यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि सता में आने से पहले मोदी सरकार ने लोगों से लंबे चौडे़ वादे किए थे लेकिन यह सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतर पाई। उल्टे इस सरकार ने नोटबंदी जैसे अदूरदर्शी फैसले लेकर देश की आर्थिक स्थिति को बुरी तरह चरमरा दिया है। सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर रोजगार के अवसर कम किए जा रहे हैं । रेलवे से लेकर बडे़ सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपे जाने से लाखों लोगों की नौकरी खतरे में है । भाजपा नेताओं ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का भरोसा दिलाया था लेकिन कहीं किसी को रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मनमानी का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोजीबुर्रहमान खान ने किया इस मौके पर राजद के नगर अध्यक्ष मो मेराज खान, नेयाज अहमद, कांग्रेस नेता अब्दुल सलाम कुरैशी, अलाउदीन कुरैशी, मेराज खान, हैदर खान, शहंशाह खान और नेसार अहमद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार