कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे थाने

मारपीट की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को दाउदनगर थाने पहुंच गए। आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि एक फरवरी की रात में सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन में शामिल कुछ शरारती तत्वों द्वारा तरार टोला हरिनगर के महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इसका आवेदन दो फरवरी को ग्रामीणों ने दाउदनगर थाने में आ कर दिया लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके विरोध में आक्रोशित होकर ग्रामीण थाने पहुंच गए। पुलिस अफसरों से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। जब तक ग्रामीणों को पुलिस की तरफ से संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला। तब तक सभी ग्रामीण काफी आक्रोशित होकर थाने में डटे रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अभी भी आरोपित पक्ष द्वारा धमकी मिल रही है।


थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है। तबतक पीड़ित ग्रामीणों की ओर से भीम आर्मी एकता मिशन के जिलाध्यक्ष टुल्लू रावत भी पहुंच गए। तरार पंचायत के सरपंच अमित कुमार यादव भी पहुंच गए। इन लोगों ने ग्रामीणों को समझाकर सभी को वापस भेजा। सरपंच ने कहा कि तरार खेल मैदान पर दोनों पक्षों की बैठक बुलाई गई है और मामले को सुना जाएगा। समाधान नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार