सीएसपी संचालक की हत्या व कैश लूट की घटना से दहशत

छपरा। जिले में विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को अपराधियों द्वारा बार- बार निशाना बनाए जाने से सीएसपी संचालकों में दहशत कायम हो गया है। सीएसपी संचालकों के परिजन भी अब उनसे इस काम से किनारा करने की बात कहने लगे है। आलम यह है कि शायद ही कोई महीना ऐसा गुजर जाय जिसमें सीएसपी संचालक को लूट का शिकार नहीं बनाया गया हो । घात लगाकर अपराधी हथियार के बल पर कैश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जिले के दरियापुर, मांझी, एकमा, डेरनी, भेल्दी, मढ़ौरा, दाउदपु एवं गड़खा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कई बार सीएसपी संचालकों को निशाना बनाया। भेल्दी थाना क्षेत्र के बेदवलिया गांव में सोमवार की दोपहर एसबीआइ के सीएसपी संचालक कृष्णा राय की गोली मार कर हत्या करने व 5.42 लाख रुपये लूट लिए जाने की घटना पर विरोध जताते हुए सीएसपी संचालकों ने मंगलवार को सीएसपी बंद रखा । वरीय अधिकारी कर रहे मॉनिटरिग :

जिला कृषि पदाधिकारी ने 15 कृषि समन्वयकों के वेतन भुगतान पर लगायी रोक यह भी पढ़ें
अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक की हत्या कर कैश लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस महकमा गंभीर हो गया है। मौके पर मढ़ौरा के एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार साह , छपरा सदर के एसडीपीओ अजय कुमार सिंह , एसपी हरकिशोर राय के अलावा सारण रेंज के डीआइजी विजय कुमार वर्मा भी पहुंचे थे। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज का भी वरीय अधिकारियों ने अवलोकन किया। अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्काल एसआइटी का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लियागया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।
इनसेट करें :
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई कैश लूट की घटनाएं :
घटना की तिथि थाना घटना
27 फरवरी 2019 गड़खा थाना कदना इलाहाबाद बैंक से 48 लाख रुपये की लूट
3 अप्रैल 2019 दाउदपुर थाना 3.25 लाख की लूट सरखेलपर ताजपुर मुख्य सड़क के बिशुनपुर चंवर में
1 जुलाई 2019 मढ़ौरा थाना गौरा ओपी के गौरा-तेजपुरवा पथ पर चंदा गांव में पीएनबी के सीएसपी संचालक विक्रमपुर निवासी बबलू सिंह से 4 लाख की लूट जब वे अपने सीएसपी केंद्र नायक बाजार गोपालपुर जा रहे थे। दो बाइक पर सवार 5 अपराधियो ने पिस्तौल के बल इस घटना को अंजाम दिया था,
5अगस्त 2019 गड़खा थाना पहाड़पुर लचका पुल के समीप सीएसपी संचालक से 3.18 लाख की लूट
27 अगस्त, 2019 डेरनी थाना डोमाचक चंवर में भगवानपुर गांव के सीएसपी संचालक से 3 लाख की लूट
बेला सीएसपी संचालक से कटटे के बल पर काउंटर से करीब दो लाख की लूट
सितंबर 2019 दाउदपुर थाना एकमा मांझी मुख्य पथ पर धर्मपुरा ब्रह्मस्थान के समीप सीएसपी संचालक से 11 हजार नगद व लैपटॉप लूट
15सितंबर 2019 गड़खा थाना पहाड़पुर लचका पुल के समीप सीएसपी संचालक से 1.05 लाख की लूट
अक्टूबर, 2019 एकमा थाना छपरा सिवान मुख्यमार्ग पर माने मठिया गांव के समीप सीएसपी संचालक को मैजिक वैन से खींच कर गोली मार हत्या करने के साथ ही 1 लाख की लूट
14 नवंबर 2019 पिरारी गांव के सीएसपी संचालक शत्रुघ्न तिवारी से लोहछा धरमबागी में करीब 05 लाख रूपये की लूट
26 नवम्बर 2019 दाउदपुर थाना कोहड़ा साधपुर मुख्य सड़क के बलेसरा पुलिया पर 26 हजार की लूट
25 नवंबर , 2020 को एकमा थाना भरहोपुर में एसबीआइ से कैश लूट
28 नवंबर 2019 जैंतीपुर गांव के नजदीक सेमरहिया गांव निवासी अमिताभ कुमार बच्चन से कट्टे के बल डेढ़ लाख की लूट- 6 दिसंबर 2019 दरियापुर बाजार में दुकानदार से अपराधियों ने एक लाख रूपये की लूटा
18 दिसम्बर 2019 मढ़ौरा थाना गौरा ओपीअंतर्गत सलिमापुर गाछी के नजदीक बनियापुर के पिरौटा निवासी सुशील कुमार सिंह व उनकी पत्नी देवंती देवी से 2 लाख की लूट
2 जनवरी 2020 मांझी थाना क्षेत्र दुमाईगढ़ -ताजपुर- फुलवरिया रोड पर एक व्यक्ति को गोली मारकर 98 हजार रुपये की लूट
12 जनवरी 2020 एकमा थाना सितलपुर -माने मुख्य सड़क में नहर पर 2 .10 लाख की लूट
इनसेट करें :
सीएपी संचालक से लूट व हत्या के विरोध में बंद रहा सीएसपी
संसू, बनियापुर : भेल्दी में सीएसपी संचालक के साथ हुई लूट और हत्या मामले के विरोध में मंगलवार को बनियापुर प्रखंड के दर्जनों सीएसपी बंद रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घटना के विरोध में प्रखंड के बनियापुर, सहाजितपुर, पुछरी सहित विभिन्न जगहों पर संचालित होने वाले सभी सीएसपी केन्द्रों को संचालकों द्वारा बंद रखा गया। जिससे सीएसपी ग्राहकों का काम पूरी तरह बाधित हुआ। जहां सीएसपी संचालकों ने बताया कि पुलिस सुरक्षा में चूक के कारण लगातार सीएसपी संचालकों के ऐसी घटनाएं हो रही है। इस मामले में जब तक पुलिस सुरक्षा की पूर्ण गारंटी नहीं ले लेती तब तक क्षेत्र के सभी सीएसपी केन्द्र बंद रखे जायेंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार