जिला कृषि पदाधिकारी ने 15 कृषि समन्वयकों के वेतन भुगतान पर लगायी रोक

छपरा। जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने जिले के 15 कृषि समन्वयकों के वेतन भुगतान पर मंगलवार को रोक लगा दी तथा तीन दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच व सत्यापन का कार्य लंबित रखने के आरोप में कृषि समन्वयकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाय। साथ ही स्पष्टीकरण पर निर्णय होने तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने बताया कि करीब 300 से 500 तक आवेदन लंबित रखने वाले कृषि समन्वयकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है। इस आलोक में कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 15 कृषि समन्वयकों को चिन्हित किया, जिनका काम-काज निराशाजनक है। कार्यों के प्रति लापरवाही तथा सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में उदासीनता बरतने के आरोप में उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। उन्होंने बताया कि गरखा के मदन कुमार सिंह, मशरक के महमूद आलम, परसा के अमित कुमार अकेला, ब्रजनंदन राय, मढौरा के वीरेंद्र गुप्ता, रामनाथ प्रसाद, गरखा के अभिषेक रंजन, दरियापुर के ओमप्रकाश सिंह, संजय मांझी,गडखा के शरीफ अंसारी, बनियापुर के मनोज कुमार सिंह, इसुआपुर के हरिशंकर सिंह, मशरक के मिथिलेश कुमार दूबे, बनियापुर के हरेराम प्रसाद सिंह के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार