मानदेय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे स्वेच्छाग्रही

अरवल : शौचालय निर्माण के क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता का काम करनेवाले स्वेच्छाग्रही अब आंदोलन की राह अख्तियार करने की तैयारी में जुट गए हैं। सरकार से मानदेय देने की मांग को लेकर मुहिम चला रखी है। इस क्रम में मंगलवार को मधुश्रवां में किरण देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर कुमार उपस्थित हुए। सभी स्वच्छाग्राहियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वच्छाग्रहियों ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने को लेकर सरकार ने जिम्मेदारी दी है। केंद्र एवं राज्य सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है जिसमें वे लोग साथ दे रहे हैं। जो स्वच्छाग्रही प्रखंड कंट्रोल रूम में काम करते हैं उन्हें मानदेय दिया जा रहा है। लेकिन जो क्षेत्र में शौचालय बनवाने की भूमिका में हैं उन्हें शौचालय के निर्माण के बाद मात्र सौ रुपये प्रति शौचालय प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। मात्र 100 रुपये प्रोत्साहन राशि से पेट नहीं भर रहा है। इससे स्वेच्छाग्रही आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि हम लोगों से कार्य कराकर अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगाकर हमलोग थक गए हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, इसलिए अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए रणनीति बना रहे हैं। सरकार से मानदेय मांगने के लिए तैयारी चल रही है। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो मानदेय के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक अपने संघर्ष करेंगे। भुनेश्वर प्रसाद, शाहिना परवीन, शत्रुघ्न प्रसाद, अजेश कुमार, सुबोध कुमार, रामदेव कुमार, नासिर मंसूरी तथा दयानंद कुमार मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार