प्रभार के बूते संचालित होगी खाद्य सुरक्षा



पश्चिमी चंपारण । अनुमंडल के पांच प्रखंडों में प्रभार के बूते आपूर्ति कार्यालयों का संचालन होता रहेगा। लंबे समय से इन प्रखंडों में आपूर्ति पदाधिकारी का पद रिक्त है। अब विभागीय स्तर पर विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारियों को यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अधिकारी शिफ्ट में काम करेंगे। हालांकि, इससे उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं होगी। क्योंकि राशनकार्ड की विसंगतियों को दूर करने के लिए उपभोक्ता आए दिन आपूर्ति कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन अधिकारी से मुलाकात नहीं होने से परेशानी यथावत रह जाती। विभागीय निर्देशानुसार बगहा एक प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार अनूप कुमार, बगहा दो का अतिरिक्त प्रभार अनिल कुमार सिन्हा, मधुबनी का प्रभार मुकेश कुमार विश्वकर्मा, पिपरासी का प्रभार रामलाल पासवान और ठकराहां का प्रभार राजीव रंजन के जिम्मे रहेगा। नई व्यवस्था आदेश पत्र जारी होने के साथ ही प्रभावी हो जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को कितनी सहूलियत होती है।
एलआइसी कर्मियों का प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार