आदिवासी टोले में शराब बिक्री को ले पुलिस सख्त

किशनगंज। बहादुरगंज थाने की पुलिस के द्वारा शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाए जाने के बावजूद विभिन्न आदिवासी टोलों में शराब की बिक्री परवान पर है। थाना क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी टोले में शराब बनाने व बेचने को काम बदस्तूर जारी है। जिसे लेकर लगातार पुलिस द्वारा समेश्वर, चरघरिया, बैसा जुरैल, बांसबाडी, कुढैला, नटवापाडा, भोपला सहित कई आदिवासी टोले में छापेमारी भी की गई। छापेमारी के दौरान शराब व जावा गुड़ के अलावा बर्तन व सामग्री बरामद की गई।

पुलिस द्वारा लगातार सघन छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार को ध्वस्त की जा रही है। बावजूद अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से लगाम नहीं लग पा रहा है। गत दिनों बहादुरगंज थाने की पुलिस ने भौरादह ,भोपला, जनता समेश्वर, भोपला सहित अन्य आदिवासी टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में चुलाई शराब बरामद की है। जबकि छापेमारी के दौरान चार सौ लीटर जावा भी जब्त किया गया और शराब भट्ठियों को भी नष्ट कर दिया गया लेकिन धंधेबाज बाज नहीं आ रहे। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिन्हित आदिवासी बहुल गांवों में चुलाई शराब बनाने का काम किया जा रहा है। आदिवासी समाज के लोगों से शराब बनाने का काम पूरी तरह छोड़ देने को कहा गया है। लेकिन अभी भी चोरी छिपे आदिवासी टोले में चुलाई शराब बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुल्लू शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रखते हुए सख्ती से निपटेगी।
जलसा व कव्वाली का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार