सीएए से राष्ट्रीय एकता व अखंडता को खतरा

अरवल : प्रखंड कार्यालय मैदान में जगदेव बाबू की 98वीं जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय जगदेव मेला का मंगलवार को समापन हो गया। शोसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनीराम शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित मेले में एनआरसी, एनआरपी और सीएए को राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर कुठाराघात बताया गया। शोसद के राष्ट्रीय अधिवेशन में कश्मीर में धारा 370 के खात्मे एवं 10 फीसद आर्थिक आधार पर आरक्षण के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। राजनीति में दलित तथा शोषित का नेतृत्व खड़ा करने का संकल्प लिया गया। तीन दिनों तक चले इस मेले में बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़, हरियाणा तथा दिल्ली सहित अन्य राज्य के हजारों लोगों ने जगदेव बाबू के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया । शोसद का 24वां राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 13 सदस्य कार्यसमिति का गठन किया गया है। राज्याध्यक्ष के रूप में उमेश पटेल, उपाध्यक्ष टेंगर पासवान तथा चंदन कपूर, राज्य मंत्री रामविलास पासवान, संयुक्त मंत्री पूनम कुमारी एवं कृष्णा प्रसाद दिवाकर को बनाया गया। कोषाध्यक्ष के रूप में मथुरा प्रसाद अकेला को निर्विरोध चुना गया। तीन दिनों तक चले इस मेले में नाटक, बिरहा, नौटंकी, जादूगरी सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने झूले का आनंद उठाया। पाखंड मिटाओ प्रदर्शनी का अवलोकन किया । प्रो. उमाकांत राही, लक्ष्मण चौधरी, विश्वनाथ प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, भिक्षु आरपी बौद्ध ने बदलाव का शंखनाद किया।

दूसरे दिन इंटर परीक्षा से चार निष्कासित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार