आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

गोपालगंज : सिचाई के समय नहरों के दगा देने से किसानों में रोष बढ़ने लगा है। नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से आक्रोशित कुचायकोट प्रखंड की बनकटा पंचायत के किसान सड़क पर उतर आए। आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को ढेबवा गांव के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान नहर में पानी छोड़ने की मांग कर रहे थे। हालांकि सड़क जाम करने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने इस संबंध में गंडक विभाग के पदाधिकारी से बात कर नहर में पानी छोड़वाने का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया।

एसएफसी गोदाम के समक्ष खड़े हैं चावल लदे ट्रक यह भी पढ़ें
इस समय गेहूं की फसल की दूसरी सिचाई करने का समय है। लेकिन अभी तक नहर में पानी नहीं छोड़ने जाने से किसानों की समस्या बढ़ गई। सिचाई के समय नहर में पानी नहीं है। नहर सूखी पड़ी है। नहर में पानी नहीं रहने से किसानों को निजी पंप से फसल की सिचाई करनी पड़ रही है। ऊपर से पटवन के रुप मे शुल्क भी अदा करना पड़ता है। किसानों ने नहर में पानी छोड़ने के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारियों को कहा गया। लेकिन कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आक्रोशित ढेबवा गांव के किसान मंगलवार को सड़क पर उतर आए। किसानों ने ढेबवा गांव के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। किसान नहर में पानी छोड़ने की मांग कर रहे थे। बाद में सड़क जाम करने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने मोबाइल फोन से गंडक विभाग के पदाधिकारियों से बात करने के बाद नहर में पानी छोड़वाने का किसानों को आश्वासन देकर उन्हें शांत करा दिया। प्रदर्शन करने वालों में गुड्डू सिंह, राजेश कुमार, श्रवण पटेल, दिवाकर सिंह, मोतीचंद पटेल, उदय तिवारी, जगदंबा सिंह, संजय राय सहित काफी संख्या में किसान शामिल रहे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार