जीप की चपेट में आने से छात्रा घायल

सिवान । मैरवा के गुठनी मोड़ स्थित आदर्श मध्य विद्यालय की एक छात्रा मंगलवार को तेज रफ्तार जीप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जीप यात्रियों को लेकर गुठनी से मैरवा आ रही थी। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। गुस्साए छात्रों ने जीप का शीशा तोड़ डाला। घायल छात्रा को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि आदर्श मध्य विद्यालय में छुट्टी के बाद छात्र- छात्राएं घर लौट रहीं थी। इसी दौरान कक्षा छह की सबीहा खातून भी साइकिल से अपने घर खैरा लौट रही थी। सामने से एक घोड़ा आ रहा था। उससे बचने की वह कोशिश करने लगी। इसी दौरान गुठनी से आ रही एक तेज रफ्तार की जीप की चपेट में वह आ गई। स्थानीय लोगों ने उसे रेफर अस्पताल पहुंचाया गया। छात्रा को देखने के लिए अस्पताल में भी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जीप की चपेट में आकर छात्रा के घायल होने से विद्यालय के छात्र आक्रोशित हो गए और जीप को घेर लिया। छात्रों ने पत्थर से मारकर जीप के शीशे तोड़ दिए। भीड़ का फायदा उठाकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। साबिया के घायल होने की सूचना जब उसके गांव पहुंची तो काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। एएसआइ राज दयाल पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जीप को कब्जे में लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा दिया। इसके बाद वे घायल को देखने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि चालक फरार है। जीप के नंबर के आधार पर उस वाहन के मालिक और चालक की जानकारी जुटाई जाएगी और आगे की कार्रवाई होगी।

नप कार्यालय के दो कक्षों में लगी आग, अहम दस्तावेज राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार