प्रायोगिक परीक्षा की कॉपी लेकर गायब हो गए एचएम, प्राथमिकी का आदेश

बेगूसराय। मैट्रिक-इंटर की आंतरिक व प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री लेकर गायब होने रहने वाले आरएमएल हाईस्कूल सादीपुर दियारा, साहेबपुर कमाल के एचएम के खिलाफ डीईओ ने प्राथमिकी का आदेश जारी कर दिया है। प्रधान पर आरोप है कि वे विगत 27 जनवरी 2020 से ही परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री लेकर गायब हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि विद्यालय प्रधान वकील पासवान द्वारा परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री जब विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक आदेश जारी कर प्रधान से तीन फरवरी तक हर हाल में सामग्री जमा करने का आदेश दिया। परंतु, आज पांच फरवरी होने के बावजूद अब तक प्रधान द्वारा सामग्री विभाग को नहीं भेजी गई है। जब संबंधित शिक्षा पदाधिकारी से प्रधान की खोज करवाई गई तब विद्यालय में मौजूद शिक्षकों ने बताया कि एचएम सारा सामान लेकर स्कूल से निकल चुके हैं। परंतु, न तो वे स्कूल में मिले और न ही देर शाम तक विभाग में ही में पहुंचे। यह कृत्य उनकी गलत मंशा की ओर इशारा करते है। बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करना है। इसलिए एस कमाल थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया है।
विवाहिता की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार