जालसाजी से जन वितरण दुकान का लाइसेंस लेने वाला गया जेल

अरवल। नगर थाने की पुलिस ने जालसाजी कर जन वितरण प्रणाली की दुकान का लाइसेंस लेने वाले वासिलपुर निवासी मिन्हाज खान को जेल भेज दिया है। पुलिस लाइसेंस लेने में सहयोग करने वाले एक अन्य अभियुक्त की भी तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला चयन समिति द्वारा अनुकंपा के आधार पर बिहार रक्षित सार्वजनिक जन वितरण की दुकान दिए जाने में फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस संबंध में मगध प्रमंडल के आयुक्त के द्वारा फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर अनुज्ञप्ति निर्गत करने में चयन समिति को दोषी पाया गया है। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी की भी संलिप्तता उजागर हुई थी। चयन के लिए अंतिम निर्णय लेने वाले तत्कालीन जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को भी दोषी करार दिया गया है। हालांकि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा इस मामले में लाइसेंस लेने वाले मो. मिन्हाज खान और रंजीता भारती के विरूद्ध ही प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में मिन्हाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीएए से राष्ट्रीय एकता व अखंडता को खतरा यह भी पढ़ें
--------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार