पेंशनभोगियों को जीवित प्रमाण को ले शिविर आयोजित

पेज सात

आरा संसकरण के लिए भी
संवाद सूत्र, दावथ : रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के पेंशनभोगियों को जीवित प्रमाण के लिए प्रखंड मुख्यालय पर पंचायतवार शिविर का आयोजन किया गया। वहीं क्षेत्र के 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों से नया पेंशन के लिए आवेदन लिया जाएगा। बीडीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि क्षेत्र के वृद्धजन पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले लाभुकों को अब ऑनलाइन मॉनिटरिग के लिए जीवित प्रमाण पत्र लिया जा रहा है। इसके लिए पंचायतवार तिथि तय की गई है। बताया कि दावथ पंचायत के लिए तीन से सात फरवरी की तिथि तय की गई है। इसी तरह आठ से 13 फरवरी बभनौल, 14 से 19 फरवरी उसरी, 20 से 25 फरवरी सहिनांव, 26 से 29 फरवरी सेमरी, दो मार्च से छह मार्च जमसोना, सात से 14 मार्च गीधा, 16 से 20 इंटवा, 21 से 25 डेढगांव व 26 से 31 मार्च नगर पंचायत कोआथ के लिए तिथि निर्धारित की गई है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार