दो दिनों के रिमाड पर टिकिया मेहता, किए कई खुलासे

पूर्णिया। मरंगा थाना के सतकोदरिया पंचायत स्थित सीमा ईंट भट्ठा पर पहुंच रंगदारी नहीं देने पर संचालक जीतेंद्र राय के मंझले भाई जग्गू राय की गोली मार कर हत्या मामले में नामजद बनाए गए आरोपित टिकिया मेहता ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

टिकिया के सरेंडर के बाद पुलिस ने न्यायलय से टिकिया को रिमाड पर देने को लेकर पत्र लिख अपील की थी। न्यायलय द्वारा दो दिनों की रिमाड पर टिकिया को सौपा गया है। रिमाड पर लिए गए टिकिया ने पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर हत्याकाड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई अहम खुलासे किए है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टिकिया को पूछताछ के बाद घटना स्थल पर भी लेकर गई थी। जहा ईंट भट्ठा पर मौजूद मुंशी से पुलिस ने टिकिया को पहचानने को कहा। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मुंशी ने टिकिया के घटना को अंजाम देने की बात कही। टिकिया ने भी पुलिस के सामने घटना कैसे कारित किया। घटना को अंजाम देने के बाद किस रास्ते से भागा। भागने के दौरान अपराधियों द्वारा एक आलू व्यवसाई को भी गोली मार लूट की घटना को अंजाम दी गई। इस सारी बात को बताई है। गुरुवार को टिकिया से घटना को लेकर और भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि 21 दिसंबर को रंगदारी नहीं देने पर सीमा ईंट भट्ठा के संचालक जीतेंद्र राय के मंझले भाई जग्गू राय की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना में बादल नाम का एक अन्य मजदूर भी घायल हो गया था। घटना के बाद 22 दिसंबर को मृतक के भाई द्वारा मरंगा थाना में अपराधी टिकिया मेहता, सुनिल यादव समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस बीच 11 जनवरी को दोनों अपराधियों के पूर्णिया से कटिहार भागने की सूचना मिली थी। जहा अपराधियों ने पुलिस को देख पुलिस पर फायरिंग कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले थे। इसके बाद से लगातार पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी। पुलिस दबीश के कारण टिकिया ने सोमवार को गुपचुप तरीके से कोर्ट में आकर सरेंडर कर दिया था। सरैंडर की खबर मिलते ही पुलिस ने कोर्ट से टिकिया को रिमाड पर लेने की अपील की थी। जहा अदालत द्वारा दो दिनों के रिमांड पर सौंपा गया है।
बाल संरक्षण के लिए बेहतर समन्वय की जरूरत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार