सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं: कमरूल

किशनगंज। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बुधवार को किशनगंज विधायक कमरूल होदा ने पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत स्थित इंदरपुर से पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क तक लगभग तीन किमी सड़क का विधिवत रूप से फीता काटकर शिलान्यास किया। इस मौके पर स्थानीय मुखिया अबुल कासिम, सरपंच पथलुद्दीन, पैक्स अध्यक्ष मो. शाबिर आलम, समाजसेवी नजरूल इस्लाम व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक लगभग तीन किमी लंबी सड़क के निर्माण कार्य में दो करोड़ आठ लाख खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मैं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत हूं। हर छोटी बड़ी समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखूंगा। इस सड़क के निर्माण से लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि माध्यम भले अलग हो सकता है लेकिन निर्माण कार्य की राशि आपके खून पसीने की कमाई की है। इसलिए सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देना आप सबों का दायित्व है। यदि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जाए तो इसकी जानकारी हमें जरूर दें ताकि समय रहते इसपर कार्रवाई हो सके। वहीं कार्य स्थल पर किसी भी अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने से विधायक बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि आज सड़क का शिलान्यास समारोह है। लेकिन कार्य स्थल पर न तो विभागीय कार्यपालक अभियंता है और ना ही सहायक अभियंता और जेई उपस्थित है। जो इनकी मनमानी रवैये को दर्शाता है। इस दौरान मुखिया अबुल कासिम ने पीडब्लूडी मुख्य सड़क से बाभनगच्छ होते हुए मिरामनी पूल तक सड़क निर्माण, छत्तरगाछ बाजार में जलनिकासी के लिए नाला निर्माण एवं शुलभ शौचालय निर्माण, रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ में महिला चिकित्सक की पदास्थापना सहित अन्य समस्याओं को लेकर विधायक का ध्यानाकृष्ट कराया। सरपंच पथलुद्दीन, समाज सेवी नजरूल इस्लाम, मास्टर जैनुलाबदीन सहित उपस्थित ग्रामीणों ने भी विधायक से सतमेढ़ी डोंक नदी घाट, खरखड़ी डोंक नदी घाट, भोटाथाना निचितपूर महानंदा नदी घाट पर पुल निर्माण कराने मांग की। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो. ईदू, पैक्स अध्यक्ष मो. शाबिर आलम, उपमुखिया मलाय कुमार पंडित, मो. इसलाम अंसारी, हीरा लाल, अब्दुल मन्नान, नुरूल हक, अकबर फौजी, सलाहुद्दीन, जमीरउद्दीन, शाहिद, रिजवान, मो. इदरीस, मौलवी नवाजुद्दीन, नजरूल इस्लाम, जैनुलाबदीन, मास्टर जहुर आलम, मो. अशरफ आदि दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
बाइक चोरी से वाहन मालिक भयभीत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार