विक्रेता के यहां अनाज पहुंचते ही मोबाइल पर आ जाएगा मैसेज

अरवल। चावल-गेहूं लाएंगे, सब लाभुक को दिलवाएं..। ठीक है.. । इसी तर्ज पर खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार ने डोर स्टेप डिलेवरी वैन में जिंगल (गीत) बजाते का इंतजाम किया है। अरवल समाहरणाय में जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने डोर स्टेप डिलेवरी वैन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।

राशन वितरण में अनियमितता रोकने के लिए जन वितरण दुकानों तक जिंगल बजाते अनाज लेकर खाद्य निगम की गाड़ियां पहुंचेगी। पूरी पारदर्शिता के साथ सभी उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न का वितरण हो सके। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 10 जागरूकता रथ को रवाना किया गया है।इसका मुख्य उद्देश्य है कि जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों के बीच पूरी पारदर्शिता के साथ खाद्यान उपलब्ध कराई जा सके। इतना ही नहीं इसके माध्यम से लोगों को उनके अधिकार के बारे में भी जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस रथ के माध्यम से उपभोक्ताओं को यह जानकारी दी जाएगी कि जैसे ही खाद्यान्न गोदाम से विक्रेता के घर तक जाएगा तो संबंधित लाभुकों के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।. और वे आसानी से डीलर के यहां जाकर अपने खाद्यान का उठाव समय कर सकेंगे। जागरूकता रथ के माध्यम से सभी लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने संबंधित डीलर के यहां समय पर जाकर राशन का उठाव करें।. जो डीलर समय पर उपभोक्ता को राशन नहीं उपलब्ध कराएंगे वैसे लोगों के खिलाफ उपभोक्ता टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं। उनके सूचना के आधार पर संबंधित डीलर पर कार्रवाई की जाएगी।. सात फरवरी को भी एसडीओ किरण सिंह के द्वारा अनुमंडल स्तर पर भी जागरूकता रथ को रवाना किया जाएगा।. खाद्यान्न का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ हो इसके लिए सरकार के द्वारा लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है।. इस मौके पर जिला खाद प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि इस जागरूकता उन्मुखीकरण रथ का मुख्य उद्देशय जिले के सभी लाभुकों के बीच में समय एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्यान उपलब्ध कराना है।. इस मौके पर सहायक गोदाम प्रबंधक आशुतोष कुमार डोर स्टेप डिलीवरी के प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित आपूर्ति विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।.
खाद्य निगम नमी बताकर नहीं ले रहा सीएमआर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार