राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर 11 बेंच का गठन

व्यवहार न्यायालय एवं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाउदनगर में आठ फरवरी को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्रा ने 11 बेंचों का गठन किया है। व्यवहार न्यायालय में 9 एवं दाउदनगर के में दो बेंचों का गठन किया गया है। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पहली बेंच पर मोटर दुर्घटना व पारिवारिक मामला, दूसरी पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय का सुलहनीय आपराधिक वाद, तीसरी, चौथी एवं पाचवीं बेंच पर विभिन्न बैंकों से संबंधित ऋण वाद, छह नंबर बेंच पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी व न्यायिक दंडाधिकारी, द्वितीय श्रेणी के न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक वाद, सातवां बेंच पर विद्युत, वन, श्रम, परिवहन, मापतौल व अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से संबंधित वाद, आठवें बेंच पर सभी न्यायालय का दीवानी, भू-वर्जन व दाखिल खारिज वाद, नवीं बेंच पर दूरभाष व फाइनेंस से संबंधित मामला, 10वीं बेंच पर अनुमंडलीय न्यायालय, दाउदनगर के सभी तरह के सुलहनीय आपराधिक तथा अनुमंडल पदाधिकारी, दाउदनगर न्यायालय का 107, 144 व अन्य संबंधित वाद एवं 11वीं बेंच पर अनुमंडलीय न्यायालय, दाउदनगर के सभी तरह के सुलहनीय दीवानी, राजस्व व दाखिल-खारिज तथा दूरभाष से संबंधित वाद का निपटारा किया जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार