मां काली की प्राण-प्रतिष्ठा में उमड़े श्रद्धालु

मुंगेर। बड़ी मंगरप्पा गांव में श्री श्री 108 मां काली प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन बुधवार को हवन यज्ञ कर समापन किया गया। आचार्य सुबोध मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, संतोष, राजीव, वेदानंद मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहुति डाली गई। इस अवसर पर पर 24 घंटे का अखंड रामधुन किया गया। हरे-राम हरे-राम और हरे-कृष्ण हरे-कृष्ण के संर्कीत्तन से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया। नरसिंह सिंह ने बताया कि उच्च कोटि की संगमरमर की मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस भव्य प्रतिमा को देखने दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। क्षेत्रीय विधायक डॉ. मेवालाल चैधरी ने कहा कि लोगों में माता के प्रति काफी आस्था व विश्वास है। ऐसे कार्यक्रमों से धर्म के प्रति लोगों में श्रद्धा-भक्ति और क्षेत्र में शांति और समृद्धि बढ़ती है। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसका भोग मां काली को लगाने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में वितिरत किया गया। इस अवसर पर शोभाकांत सिंह, आनंदी प्रसाद सिंह, विष्णु सिंह, दिवाकर सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।

मंदिर के वर्षगांठ पर निकाली गई कलश शोभायात्रा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार