शिक्षक-शिक्षिका को डरा रजिस्टर व सिलेंडर उठा ले गया बदमाश

जमुई। बाबुडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांगेचपरी में एक युवक ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को डराकर विद्यालय के अभिलेख व गैस सिलेंडर लेकर चलता बना। इतना ही नहीं, बदमाश ने विद्यालय में ताला जड़ दिया व मौके पर मौजूद शिक्षकों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।

इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजय कुमार ने मांगेचपरी निवासी पप्पू यादव को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को लिखित जानकारी दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह विभागीय निर्देशानुसार 3 फरवरी से 7 फरवरी तक निष्ठा प्रशिक्षण के लिए बीआरसी में प्रतिनियुक्त हैं। बीते 4 फरवरी को विद्यालय के वरीय शिक्षक शशिभूषण कुमार ने अपराह्न 3 बजे के करीब फोन पर घटना की सूचना देते हुए बताया कि पप्पू ने उनके व शिक्षिका ममता कुमारी के साथ अभद्र व्यवहार किया, आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया व विद्यालय में रखी शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्र उपस्थिति पंजी, कैशबुक एवं गैस सिलेंडर उठाकर ले गया। इसके साथ ही जबरन विद्यालय के कार्यालय कक्ष में ताला जड़ दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जब वे पप्पू से मिले तो उसने कहा कि जो करना है करो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी बीईओ, बीडीओ व डीईओ को भी दी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
एनआरसी के खिलाफ 12वें दिन भी जारी रहा धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार