चलती ट्रेन में महिला ने दिया नवजात को जन्म

किशनगंज : 13174 डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा प्रारंभ हो गई। ड्यूटी पर तैनात बैच इन-चार्ज एवं टीटीई ने ट्रेन के साधारण डिब्बे में यात्रा कर रही गर्भवती महिला यात्री को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की। जबकि ऑन ड्यूटी ट्रैवेलिग टिकट निरीक्षक एन. झा ने द्वितीय श्रेणी डिब्बे में सफर कर रही 27 वर्षीय महिला गर्भवती यात्री आई. देवी के प्रसव पीड़ा से जूझने के बाद एक नवजात शिशु के जन्म की खबर मिली तो उन्होंने फौरन इसकी जानकारी फोन से ट्रेन के चीफ ट्रैवेलिग टिकट निरीक्षक सह बीआईसी विश्वजीत घोष को दी। विश्वजीत घोष ने तुरंत इसकी सूचना कमर्शियल कंट्रोल को दी। ताकि न्यू अलीपुरदुआर स्टेशन पर महिला के लिए त्वरित चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की जा सके। कमर्शियल कंट्रोल से सूचना मिलने के उपरांत रेलवे अस्पताल के चिकित्सक यू. नंदी मेडिकल टीम के साथ ट्रेन में महिला को अपनी सेवा प्रदान की, यह ट्रेन सुबह 04.49 बजे न्यू अलीपुरदुआर स्टेशन पहुंची। डॉ. नंदी ने महिला यात्री तथा नवजात बच्चे को चिकित्सा के सभी मानकों तथा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक चिकित्सकीय सहायत प्रदान किया। मेडिकल टीम के द्वारा महिला यात्री को पयऱ्ाप्त देखरेख किए जाने के बाद न्यू अलीपुरदुआर स्टेशन से ट्रेन सुबह 5.19 बजे रवाना हुई।

विभिन्न मांगों को ले नियोजित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार