बाइक की ठोकर से छात्र घायल, रेफर

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल के दूसरी कक्षा का छात्र गुरुवार को बाइक की ठोकर लगने से बुरी तरह घायल हो गया। स्वजन ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जावे पंचायत के कुशाहा मिलिक टोला निवासी पिंकू मंडल का पुत्र मिथुन कुमार (8) प्रखंड मुख्यालय स्थित उक्त निजी स्कूल की ऑटो से घर जा रहा था। इसी क्रम में भवानीपुर रायपुरा मुख्य सड़क के जावे कुशवाहा पेट्रोल पंप के पास मिथुन कुमार को ऑटो से मुख्य सड़क पर जैसे ही उतारा कि जावे की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र का इलाज कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एसके चौधरी ने बताया कि छात्र के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घायल छात्र के स्वजन विद्यालय प्रशासन की लापरवाही की बात कह रहे हैं। स्वजन ने बताया कि जब विद्यालय प्रशासन के द्वारा बच्चों को घर से सुरक्षित ले जाने और पहुंचाने का शुल्क लिया जाता है तो फिर बीच सड़क पर ही क्यों उतार दिया गया। बताते चलें कि चार दिन पूर्व भी छात्र से भरी ऑटो तेलियारी मोड़ पर पलटने के कारण पाच छात्र बुरी तरह घायल हो गए थे जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
लीड.. बकाये पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने पर शिक्षकों ने किया कापी मूल्यांकन का बहिष्कार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार