चुपके से बदल गया मध्याह्न भोजन योजना के कार्यालय का ठिकाना

लखीसराय। जिले में शिक्षा विभाग को अपने कार्यालय के लिए भी अपना भवन नसीब नहीं है। कहीं किराए के मकान में तो कहीं विद्यालय के भवन में कार्यालय संचालित है। जिला मुख्यालय के नजदीक शहर के नया बाजार लाली पहाड़ी मोहल्ले में साधु शरण साव के मकान में करीब छह वर्षों से मध्याह्न भोजन योजना का जिला कार्यालय चल रहा था। लेकिन अब कार्यालय का ठिकाना और पता बदल गया है। मध्याह्न भोजन कार्यालय को लखीसराय-बड़हिया रोड में एनएच 80 किनारे एक किराए के मकान में शिफ्ट किया गया है। कार्यालय स्थानांतरण की जानकारी जब डीईओ सुनयना कुमारी को मिली तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया। गुरुवार को विद्यापीठ चौक से आगे बड़हिया रोड में शिफ्ट किए गए कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीईओ ने जब एमडीएम डीपीओ गोपाल कृष्ण से मोबाइल पर जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। डीपीओ एमडीएम ने डीईओ को बताया कि एमडीएम कार्यालय के सहायक लेखापाल जीवन कुमार सिंह द्वारा किराए के मकान में कार्यालय शिफ्ट किया गया है। डीईओ ने कार्यालय में जब सहायक लेखापाल की खोज की तो वह मोबाइल स्वीच ऑफ कर गायब थे। कार्यालय में उपस्थित अन्य कर्मियों ने भी डीईओ को कोई जानकारी नहीं दी। डीईओ ने इस पूरे मामले में डीपीओ एमडीएम गोपाल कृष्ण और सहायक लेखापाल जीवन कुमार सिंह की मनमानी और अनुशासनहीनता ठहराते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों का वेतन बंद कर दिया है।

चौथे दिन भी हड़ताल जारी, नगर में गंदगी फैली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार