ट्रेन से सामान चुराने के आरोप में महिला चोर गिरफ्तार

आरा। दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत बिहिया रेलवे स्टेशन के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक महिला यात्री के पास से पर्स समेत नकदी एवं एटीएम कार्ड चुरा लिया गया। रेल पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी बसी देवी सोनभद्र जिला के चोपन गांव की निवासी बताई जाती है। इसे लेकर आरा रेल थाना में केस दर्ज कराया गया है। बताया जाता हैं कि पीरो के जमुआंव गांव निवासी रंजन कुमार की पत्नी अंजु कुमारी बिहिया रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो रही थी। उसी दौरान उसके पास से लेडिज पर्स, पांच हजार नकद एवं एटीएम कार्ड चुरा लिया गया। बाद में हो-हल्ला होने पर संदिग्ध महिला को स्कॉर्ट पार्टी की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बक्सर रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। बक्सर रेल पुलिस ने पकड़ी गई महिला को आरा रेल थाना के हवाले कर दिया है।

बिहार अश्वारोही सैन्य बल के सनोज ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक यह भी पढ़ें
पुलिस के अनुसार चुराए गए पैसे, एटीएम कार्ड व पैन कार्ड महिला के पास से बरामद कर लिया गया है। इसे लेकर अंजू कुमारी नामक महिला यात्री ने केस दर्ज कराया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार