नकल कराने वाले तीन पर प्राथमिकी दर्ज

अरवल । इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान नकल कराने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इंटर के परीक्षार्थियों को चोरी कराने का आरोप था। वे लोग नकल करने के लिए चीट पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार बालिका हाई स्कूल के केंद्राधीक्षक विशेश्वर सिंह के बयान पर कोडरा गांव निवासी धीरेंद्र कुमार उर्फ पिटू, डांगरा आहर गांव के राधेश्याम और फूलसाथर गांव के विपिन कुमार के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराई गई है। तीनों लोग इंटर परीक्षा के दौरान बालिका हाई स्कूल में चोरी करने का प्रयास करते पकड़े गए थे। एसडीओ ने सभी नामित व्यक्ति को परीक्षार्थी नहीं होने के कारण उन्हें बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

विद्यालय की बदहाली पर छात्रों ने जताई चिता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार