राम मंदिर भी बनने वाला है अब कैसे करेंगे राजनीति : कन्हैया

संसू, सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा): जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने गुरूवार को अपनी जन गण मन यात्रा के दौरान सिमरी बख्तियारपुर के रानीबाग स्थित हीरो शो रूम से सटे मैदान में चल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध 17 वें दिन धरना प्रदर्शन में संविधान बचाओ, देश बचाओ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री हमारे मुद्दे का समर्थन करें अन्यथा उनका भी विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि आपने किसी मंत्री के बेटा को फौज में भर्ती होते नहीं देखा होगा। फौज और सिपाही खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूरों के बच्चे बनते हैं। गरीब के बच्चे देश की सेवा करते-करते शहीद हो जाते हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा आपने यह देखा है कि पंजाब से आकर बिहार में कोई हमारी फसल को काटता हो पर आज हमारे यहां से गरीब पंजाब में उनकी फसलों को काटते हैं। हमारे मोदी जी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा क्योंकि अब राम मंदिर भी बनने वाला है। अब वो किस मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे इसलिए उन्होंने सीएए, एनपीआर व एनआरसी कानून लाया। कहा कि हम लोग संविधान के साथ छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभा की अध्यक्षता छत्री यादव ने और मंच संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष सैयद हैलाल असरफ ने की। इस दौरान सीपीआई नेता ओम प्रकाश नारायण यादव, राजद नेता अभय कुमार, गुंजन देवी, सुरेंद्र यादव, राजकुमार चौधरी, कांग्रेस नेता महबूब आलम, मजनू हैदर, जाप नेता मो सलाम आदि लोग मौजूद रहे।


फोटो . सभा को संबोधित करते कन्हैया कुमार
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार