चौथे दिन भी हड़ताल जारी, नगर में गंदगी फैली

लखीसराय। आउट सोर्सिंग से कार्य कराने के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के खिलाफ नगर पंचायत बड़हिया के दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रही। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर रहने के कारण नगर की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह कूड़े-कचरे की ढेर लग गई है। कूड़ा-कचरा के सड़ने से उससे बदबू उठने लगी है। नगर के श्रीकृष्ण चौक के समीप कूड़ा की ढेर लग गई है। दूसरी ओर गुरुवार को भी सफाई कर्मी एवं अन्य कर्मियों की हड़ताल जारी रही। कर्मी अपने पिछले चार माह के बकाए वेतन का भुगतान करने एवं दैनिक कर्मियों के सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त कर उन्हें नियमित करने की मांग कर रहे हैं। चौथे दिन भी बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन बड़हिया शाखा के सचिव वृजदेव प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए बिहार सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मुख्य द्वार को बंद रखा। मौके पर संघ के शाखा सचिव वृजदेव प्रसाद शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जब तक सभी दैनिक कर्मियों को स्थाई नहीं किया जाता एवं बकाया वेतन का भुगतान नहीं कर दिया जाता है तब तक कर्मियों की हड़ताल एवं प्रदर्शन जारी रहेगा। नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अनूपा कुमारी ने बताया कि दैनिक कर्मी कार्यालय खोलने नहीं देते हैं। कार्यालय खुलने के बाद ही बकाए वेतन का भुगतान संबंधी कार्य हो पाएगा। सरकार के निर्णय के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार