पीएचसी प्रभारी को बीसीएम ने दी धमकी

- पीएचसी प्रभारी ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

संसू, सोनवर्षा राज (सहरसा): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गौतम कुमार को पीएचसी में बीसीएम के पद पर कार्यरत कर्मी विनोद कुमार द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहरसा को पत्र लिखकर बीसीएम विनोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।
भेजे गये पत्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि पीएचसी के बीसीएम विनोद कुमार पूर्व में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्य करते थे तथा इसके द्वारा कार्य में उदासीनता के साथ साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में भी अवैध रुपये की उगाही की गई थी। जिसकी जानकारी स्टेट टीम आयुष्मान भारत से आये पदाधिकारी को क्षेत्र में देखने को मिली। जबकि जन्म प्रमाण पत्र के ऑनलाइन इंट्री को भी बैक लॉग रखा गया। इतना ही नहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बीसीएम पर मनमर्जी से आशा की बैठक बुलाकर हंगामा कराने तथा संस्थान के हित में कार्य नही करने का आरोप लगाया है। जबकि कार्य में उदासीनता बरते जाने के बाबत पूछे जाने पर बीसीएम द्वारा कहा जाता है हम प्रभारी बनाते हैं और हटाते हैं। और उन्हें पद से हटा दिए जाने की धमकी दी जाती है। कहा कि पत्र लिखने के बाद दो बार बीसीएम के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया गया। परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
राम मंदिर भी बनने वाला है अब कैसे करेंगे राजनीति : कन्हैया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार