नावानगर में निष्ठा प्रशिक्षण के चौथे बैच का समापन

बक्सर : केन्द्र सरकार द्वारा तैयार मॉड्यूल एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा के चौथे बैच का शुक्रवार को नावानगर प्रखंड में समापन हुआ। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण में 12 मॉड्यूल पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समापन मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा निष्ठा से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने शिक्षकों द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की। इस संबंध में निष्ठा प्रशिक्षक मो.नौशाद अली ने बताया कि चौथे बैच में कुल 150 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। अभी लगभग 250 शिक्षकों को निष्ठा का प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षक ने कहा कि आज प्रतिभागियों में प्रशिक्षण के बाद जो ऊर्जा दिखाई दे रही है, वह संकेत है कि शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने की संभावना दिखाई दे रही है। मौके प्रशिक्षक डॉ.रेखा कुमारी, शैलेन्द्र कुमार राय, विमलेश ओझा, शिखा पाण्डेय, कल्पना शंकर, बीआरपी भीम सिंह, मुमताज अली, रविन्द्र कुमार, अजय कुमार, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी, परशुराम सिंह, अरशद हुसैन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार