फुलकाहा वितरणी में कम पानी रहने से पटवन में आ रही समस्या

सुपौल। फुलकाहा वितरणी में कम पानी रहने से रबी फसल के पटवन में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि फुलकाहा वितरणी से लगभग हजारों एकड़ की सिचाई क्षेत्र है। जैसे बैजनाथपुर, बराटपुर, रघुनाथपुर, शिवनगंज, रानीगंज, समदा एवं आसपास के क्षेत्र में रबी फसल के शुरुआती दौर में ही किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नहरों के पानी के लिए किसान इन दिनों परेशान नजर आ रहे हैं। उसके बावजूद उन्हें पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। खेतों में नमी नहीं होने की वजह से रबी फसल सूखने के कगार पर है। स्थानीय किसान अवधेश कुमार, दीपक मेहता, मतिल साह, तेजनारायण मेहता, रामजी साह आदि ने बताया कि हर वर्ष पानी में विभाग का यही हाल रहता है। जबकि विभाग को कई दिनों से दूरभाष पर परेशानी से अवगत कराया जा रहा है। पानी नहीं मिलने से किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उसके बाद भी विभाग अनजान बना बैठा है। वहीं किसानों का कहना है कि अगर किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहर में नहीं दिया जाता है तो किसान सड़क पर उतरेंगे।

जनवितरण दुकान चलाने पर ग्रामीणों ने की आपत्ति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार