एडीप योजना के तहत दिव्यांगता जांच शिविर आज



भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को एडीप योजना के तहत जांच प्रमाणीकरण के बाद कृत्रिम अंग दी जाएगी। इसके लिए स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को शिविर लगाई जाएगी। जिसमें 15 हजार प्रति माह से कम आय वाले दिव्यागों को जांच के बाद प्रमाण पत्र के आधार पर कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा। इस जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम प्रमाणीकरण के बाद प्रमाणपत्र देगी। इसके लिए प्रखंड कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गई है।
बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत यह जांच शिविर आयोजित की जाएगी। इसमें तीन वर्ष पहले जिन्हें ट्राई साइकिल मिली है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। उनको भी दोबारा ट्राई साइकिल मिल सकती है। इनमें विकलांगता प्रतिशत के आधार पर ही उपकरण दिया जाएगा। बताया कि इस जांच शिविर में विकलांगों को सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।
सदर अस्पताल पहुंची राज्य एड्स नियंत्रण की टीम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार