इंटर परीक्षा के पांचवें दिन दो हजार 676 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

शिवहर। शुक्रवार को भी दो पालियों में इंटर की परीक्षा हुई। पहली पाली में वाणिज्य एवं लेखा तो दूसरी में वोकेशनल ट्रेड की परीक्षा हुई। दोनों में कुल 2676 परीक्षार्थी शामिल हुए। 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। निर्धारित छह परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ले डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं एसडीएम आरिफ अहसन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। वहीं सावधान किया गया कि परीक्षा केंद्र या कक्ष में किसी प्रकार का कदाचार पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को परीक्षा का पांचवां दिन था। सब कुछ व्यवस्थित सा दिख रहा है। समय पर परीक्षार्थियों को केंद्र पर उपस्थिति देखी जा रही है। कुशहर स्थित रामखेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर पहली पाली में 296 की जगह 289 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 7 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 514 ने परीक्षा दी 12 परीक्षार्थी केंद्र नहीं पहुंचे।

सड़क किनारे लगा कचरे का अंबार, फैल रही दुर्गंध यह भी पढ़ें
मुख्यालय स्थित नवाब हाईस्कूल केंद्र पर पहली पाली में 317 के विरुद्ध 315 परीक्षार्थी पहुंचे वहीं दूसरी में शामिल परीक्षार्थियों की संख्या 454 रही। दोनों पालियों में कुल 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली पाली में सभी 18 परीक्षार्थी उपस्थित थे। दूसरी में दो परीक्षार्थी किन्हीं कारणों से केंद्र नहीं पहुंचे शेष 76 परीक्षार्थियों को उपस्थित पाया गया। वहीं आदर्श मध्य विद्यालय केंद्र पर पहली पाली में 82 तो दूसरी पाली में 168 ने परीक्षा दी। चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर खरौना में पहली पाली में 138 की जगह 136 ने परीक्षा दी महज दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली 211 में 207 ने परीक्षा दी चार अनुपस्थित पाए गए। मुजफ्फरपुर रोड स्थित फतहपुर हाई स्कूल में पहली पाली में 152 की जगह 148 तो दूसरी में 276 में 269 परीक्षार्थी मौजूद थे। दोनों पालियों में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार