मंझोपुर नहर पुल में फिर गिरा नमक लदा ट्रक

तरैया। तरैया-अमनौर मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचौड़र बाजार से आधा किमी की दूरी पर मंझोपुर नहर पुल की रेलिग तोड़कर गुरुवार की रात नमक लदा एक ट्रक नहर में जा गिरा। ट्रक पटना की तरफ से आ रहा था। ट्रक चालक की लापरवाही व विभाग की उदासीनता के कारण उक्त पुल पर हमेशा घटना हो रही है। डेढ़ माह में उक्त पुल से आधा दर्जन छोटी बड़ी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। उक्त पुल के क्षतिग्रस्त रेलिग को विभाग द्वारा तीन दिन पूर्व तीन फरवरी को जैसे तैसे मरम्मत करा अपना पल्ला झाड़ लिया गया। बता दें कि एसएच 104 पर गाड़ियों की आवाजाही अधिक हो गई है तथा मंझोपुर नहर पर ब्रिटिशकालीन पुल काफी जर्जर स्थिति में है। उक्त पुल के दोनों तरफ लगभग तीन सौ गज में काफी घुमावदार सड़क है। उक्त पुल के समीप रात में आने जानेवाली छोटी व बड़ी गाड़ियों के चालक संतुलन खो रहे जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे है। उक्त पुल की चौड़ाई भी  एसएच सड़क लायक नही है। 16 दिसम्बर को सिवान जिले के एक स्कार्पियो, 18 दिसम्बर को एक ट्रक फिर 17 जनवरी को एक स्कार्पियो तथा 18 जनवरी को एक ट्रक सीधे नहर में जा गिरा था। वहीं 29 जनवरी को सरिया लदे एक ट्रक नहर में जा गिरा था।  ट्रक के नहर में गिरने की खबर सुनकर शुक्रवार की अहले सुबह आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि पहुंचे। तरैया पूर्वी भाग के जिप प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, बीडीसी नागेन्द्र प्रसाद, दवा व्यवसायी राजीव कुमार सोनी, भाजपा नेता शेखर सिंह ने उक्त पुल के समीप एसएच सड़क के लायक नए पुल का निर्माण कराने की मांग किया। ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर सड़क को जाम कर आंदोलन किया जाएगा।

सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष का मुआयना करेगी केंद्रीय टीम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार