सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष का मुआयना करेगी केंद्रीय टीम

छपरा। सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष का लक्ष्य प्रमाणीकरण करने के लिए केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर 18 फरवरी को पहुंचेगी। इसको लेकर सदर अस्पताल में तैयारी शुरू कर दी गई है । सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने चिकित्सा पदाधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने लक्ष्य प्रमाणीकरण के मानकों को पूरा करने के लिए कई निर्देश दिये। पिछले करीब छह माह से सदर अस्पताल में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता में सुधार तथा चिकित्सा कर्मियों के कार्यप्रणाली और व्यवहार में परिवर्तन की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए राज्य स्तरीय टीम एक माह पहले ही दौरा कर चुकी है। जिला तथा प्रमंडल स्तर पर गठित टीम भी कई बार इसकी जांच कर चुकी है और लक्ष्य कार्यक्रम के मानकों को पूरा करने के लिए सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में सभी आवश्यक सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खासकर सफाई व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, कार्य करने के तौर तरीके में सुधार के लिए प्रशिक्षण और मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रसव कक्ष में नर्सिंग स्टेशन का निर्माण कराया गया है। चिकित्सा पदाधिकारी के लिए अलग कक्ष बनाए गए हैं । नवजात शिशुओं के लिए न्यू बोर्न केयर कॉर्नर स्थापित किया गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार