17 फरवरी से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

प्रारंम्भिक शिक्षकों की 17 फरवरी से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शहर के कचहरी स्थित मान सरोवर पार्क में शनिवार को बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि सभी प्रारंम्भिक शिक्षक मैट्रिक परीक्षा, बीएलओ कार्य, जनगणना व मूल्यांकन समेत सभी प्रकार के सरकारी कार्यों का वहिष्कार करेंगे। नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह वेतनमान, सेवाशर्त्त व राज्यकर्मी का दर्जा देने समेत सात सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए हड़ताल को सफल बनाने का आहृान किया गया। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की जिला इकाई की बैठक में वरीय सदस्य जयप्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रधान सचिव की गीदड़ भभकी से डरने की जरूरत नहीं है। रामप्रीत विद्यार्थी व सुधीर शर्मा ने सभी शिक्षकों का आहृान किया कि अपने हक की लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग लें। राजीव रंजन तिवारी व राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी भी समय है, सरकार चेत जाए, शिक्षकों से सम्मानजनक वार्ता कर अविलंब उनकी मांगों को पूरा करे। विनोद भगत व शाहिद आलम ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए कमेटी बनाने की मांग की। राजीव कुमार व श्रीकांत सिंह ने कहा कि जिले के सभी टीईटी शिक्षक पूरी सक्रियता से हड़ताल में शामिल होंगे। प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को जागरुक करने के लिए कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्षता संयोजक ठाकुर प्रसाद यादव ने की। आतिश कुमार, अशोक प्रसाद, मनोज यादव, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, राजीव रंजन तिवारी, संजीव कुमार, अनिल यादव, अरविंद पांडेय, रविशंकर, जयराम यादव, मनोज कुमार, सत्यप्रकाश यादव, शौकत अली व प्रमोद कुमार थे।  
#img#

अन्य समाचार