बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाए किया जा रहा निर्माण कार्य

कटहिरा। प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर प्राक्कलन का बोर्ड लगाए बगैर ही विभिन्न कार्य संवेदक द्वारा किया जाता है। कार्य स्थल पर प्राक्कलन से संबंधित बोर्ड नहीं लगाये जाने की वजह से लोगों को संबंधित योजना की जानकारी नहीं हो पाती है। ऐसे में संवेदक मनमाना ढंग से कार्यों को अंजाम देते हैं। कई लोगों ने बताया कि कार्य से पूर्व बोर्ड लग जाने की स्थिति में लोग वहां हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सहित अन्य चीजों को देखने लगते हैं। इससे बचने के लिए संवेदक के द्वारा कार्य से पूर्व बोर्ड नहीं लगाया जाता है। जबकि प्रावधान के मुताबिक कार्य शुरु करने से पूर्व स्थल पर बोर्ड लगाना अनिवार्य है। इसमें निर्माण से संबंधित सारी जानकारी देनी होती है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अलावा मनरेगा सहित अन्य योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाए बगैर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें कार्यों के गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह उठता है। कई पंचायतों से कार्यों में बरती जा रही अनियमितता की बात सामने आ रही है। खासकर पीसीसी ढ़लाई सड़क से पूर्व ईंट सोलिग में घाटियां ईंट के प्रयोग की शिकायत सबसे अधिक है। इस संबंध में जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय दास, जदयू नेता सुमंत कुमार सिंह सहित कई लोगों ने योजना स्थल पर कार्य शुरु होने से पूर्व प्राक्कलन का बोर्ड लगवाने की मांग की है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि कार्य स्थल पर बोर्ड लगाना अनिवार्य है। जहां नहीं लगाया जाता है, वहां की शिकायत मिलने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

जमुआ गांव में घर से नगदी व जेवरात की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार