अपराधियों को दबोचने में नगर थाना अव्वल, वारंट में इटाढ़ी

बक्सर । पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जिले के सभी थानों का उनके कार्यों के आधार पर ग्रेडिग की है। इसके अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी में नगर थाना को प्रथम स्थान मिला है। जबकि वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई में इटाढ़ी अव्वल रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने जनवरी में पुलिस को मिली उपलब्धियों को आंकड़ों के साथ दर्शाते हुए कुल 395 गिरफ्तारियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है।

जनवरी की रिपोर्ट कार्ड के अनुसार नगर थाना में विभिन्न कांडों के कुल 26 अपराधियों को गिरफ्तार अव्वल साबित हुआ है। जबकि वारंटियों की गिरफ्तारी में थाना काफी पीछे रह गया जहां मात्र पांच वारंटियों को ही गिरफ्तार किया जा सका। इस प्रकार नगर थाना द्वारा कुल 31 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि अपराधियों को गिरफ्तार करने में 17 के आंकड़े के साथ ब्रह्मपुर और मुफस्सिल थाना का नाम दूसरे स्थान पर है। हालांकि, जनवरी में सबसे अधिक 22 वारंटी इटाढ़ी थाना में गिरफ्तार हुए हैं। एसपी द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार जनवरी में हुई टोटल गिरफ्तारियों के अनुसार नवानगर से 39, डुमरांव थाना से 34, नगर थाना से 31, धनसोंई में 29, इटाढ़ी में 28, ब्रह्मपुर और मुफस्सिल थाना में 27-27, कृष्णाब्रह्म और बगेन गोला में 25-25, राजपुर में 24, औद्योगिक में 16, सिकरौल में 14, नया भोजपुर में 12 तथा सोनवर्षा ओपी में 11 गिरफ्तारियां की गई हैं। शेष सभी थानों में गिरफ्तारी की संख्या 10 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को एसपी द्वारा चेतावनी देते हुए काम करके दिखाने का निर्देश दिया गया है।
छठे दिन 221 परीक्षार्थी रहे परीक्षा से अनुपस्थित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार