ग्रामीण चिकित्सकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 18 फरवरी को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के द्वारा एनआइओएस के तहत प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। इसकी जानकारी ग्रामीण चिकित्सा सेवा समिति के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। बताया कि जो भी ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण के लिए आवेदन दिए थे। उन सभी का लिस्ट में नाम आ गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में 50 की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक शामिल होंगे। प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मी शरण दुबे, चिकित्सा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद तिवारी, चिकित्सक डॉ. विमलेंदु कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, लेखापाल अखिलेश कुमार, पारा मेडिकल संतोष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे ग्रामीण चिकित्सकों को ट्रेनिग देकर समाज में अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का मौका दिया है। इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री के प्रति हम सभी ग्रामीण चिकित्सक आभार व्यक्त करते हैं। उनका यह पहल काफी सराहनीय है।

जदयू नेता के निधन पर शोकसभा आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार