हड़ताल पर जानेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

बीईओ से मांगी गयी हड़ताल पर नहीं जाने वाले शिक्षकों की सूची

संसू, नवहट्टा (सहरसा): आगामी 17 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित बेमियादी हड़ताल से निपटने के लिए सरकार ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। मैट्रिक परीक्षा के वीक्षण कार्य को लेकर शिक्षा अधिकारी सजग हुए हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विभागीय अपर मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से हड़ताल पर नहीं जाने वाले शिक्षकों की सूची तलब की है । उन्होंने मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सभी कोटि के नियोजित नियमित शिक्षक शिक्षिका प्रधान शिक्षक जो हड़ताल में नहीं रहेंगे ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है वीक्षण कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों को सेवा से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित माना जाएगा। इस आधार पर नो वर्क नो पे के तहत उन्हें वेतन देय नहीं होगा एवं कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा में टूट मानी जाएगी। इसके अलावा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धारा 10 के तहत सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप में शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने व प्राथमिकी दर्ज किए जाने की चेतावनी दी गई है ।
परिभ्रमण से बच्चों का होता है बैद्धिक विकास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार