कोरोना के संदिग्ध युवक के बहन की शादी में शामिल होने पर संशय

चीन में चिकित्सा की पढ़ाई करने गए सिरदला के भट्टबीघा निवासी मो. सत्तार उद्दीन के 26 वर्षीय पुत्र मो. मसीहउद्दीन को कोरोना वायरस के संक्रमण का संदिग्ध पाया गया है। स्वदेश लौटे छात्र को दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। जिसे दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल में रखा गया है। देर शाम विश्व स्वास्थ्य संगठन दिल्ली के माध्यम से सिरदला पीएचसी में मसीह उद्दीन के बारे में सूचना दी गई। जिसके बाद पीएचसी प्रभारी डॉ. अर्जुन चौधरी ने भट्टबीघा पहुंचकर घर वालों को जानकारी दी। कोरोना वायरस का संदिग्ध मो. मसीह उद्दीन का भट्टबीघा गांव में ही पुश्तैनी मकान है। मो. शमशेर उद्दीन ने बताया कि मसीउद्दीन मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए चीन गया था। इधर, चीन के बुहान शहर से फैली कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद भारत सरकार चीन में रह रहे भारतीयों को वापस देश बुला रही है। जिसके बाद विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार चीन भेजी गई विमान से मसीउद्दीन भारत वापस लौटे हैं। पिता मो. सत्तार ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 14 फरवरी को तय है। कार्ड भी छप गया है। छोटे बेटे मसीउद्दीन के शादी में शामिल हो पाने पर संशय है। ईश्वर से दुआ कर रहे है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौटे।

कौआकोल में राजद कार्यकर्ता को गोलियों से भूना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार